Image of search icon
विमान-पत्तन गाइड
दिल्ली विमानपत्तन पर आरामदायक सुविधाएँ

सामान

एयरलाइन नियम व विनियमों के अनुसार प्रत्येक एयरलाइन की बैगेज(सामान) अनुमति अलग-अलग होती है। अपने व्यक्तिगत वाहक के साथ जाँच करें।

यहाँ याद रखने योग्य कुछ दिशानिर्देश हैं।

सीमा-शुल्क जानकारी के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें http://www.cbec.gov.in/

सामान ट्रोली को विमान-पत्तन टर्मिनल पर आसानी से रख सकते हैं।

सामान आवरण सेवा

अपने सामान(लगेज) को लपेटकर सुरक्षित रखें। लगेज को स्ट्रैच रैप प्लास्टिक फिल्म की कई परते चढ़ाकर, इसे क्षतिग्रस्त, छेड़छाड़, चोरी; गलत ढ़ंग से संभालने व उठाईगिरी चोरी से बचा सकते हैं। यह सेवा उचित मूल्य पर प्रदान की जाती है।

सामान आवरण सेवाएं चेक-इन हॉल, टर्मिनल 3 पर ही उपलब्ध है।

सुरक्षित आवरण के लिए संपर्क नम्बर है 8750274398.

अधिक फ्लाइट भरें
फोलो करें :
Image of facebook icon Image of twitter icon Image of you tube icon Image of instagram icon Image of linked icon
© दिल्ली विमान-पत्तन

Secured by GRAMAX Cybersec